
अनुशा ने किया राधना इनायातपुर का नाम रोशन
अनुशा आठवी क्लास में पढ़ने वाली एक काबिले तारीफ बेटी है अनुशा का सपना है कि वह बड़े होकर आईएएस बनना चाहती है।
मेरठ । किठौर (Kithaur) से 2 किमी दूर बसे राधना निवासी सदाकत अली (sadaqat ali) की पुत्री अनुशा (Anusha) को कोटा राजस्थान (Kota Rajasthan) के फाउंडेशन अवॉर्ड (Foundation Award) से सम्मानित किया गया है । जेसै ही इस बात की खबर अनुशा के परिवार को मिली तो उसके आस-पास के घरो में खुशियों का माहौल छा गया।
राधना इनायातपुर के प्रधान अब्दुल जब्बार (Abdul jabbar) ने घर जाकर अनुशा को शुभकामनाए दी ।दरअसल अनुशा गुगल गर्ल के नाम से मशहूर जकिया हयात के साथ मिलकर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” (Beti Bachao Beti Padhao”) के तहत लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करती आ रही थी ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस बार इस ग्रुप में 17 बच्चियों का एडमिशन स्कूल में कराया जिसमें दो बच्चियों का पढ़ाई का खर्चा अनुशा ने उठाया अनुषा कक्षा 8 की पढ़ने वाली छात्रा है अनुशा के माता-पिता एक साधारण जिंदगी बिताते हैं जिसमें उसकी मां गृहणी और उसके पिता एक कंपनी में काम करने वाले हैं ।
आपको बताते चले कि अनुशा एक पक्षी प्रेमी भी है जिसमें उसने कुछ पक्षियों को खरीद कर उन्हें रिहा किया। अनुशा आठवी क्लास में पढ़ने वाली एक काबिले तारीफ बेटी है अनुशा का सपना है कि वह बड़े होकर आईएएस बनना चाहती है।