
श्रीरामजन्मभूमि
अयोध्या । अयोध्या (Uttar Pradesh) में श्रीरामजन्मभूमि (Sri Ram Janmabhoomi) पर भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) समेत तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सहित करीब सात हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रित लोगों में दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (भगवान राम) और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा कारसेवकों के परिजनों को भी न्योता भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होने बताया कि ट्रस्ट ने सात हजार लोगों को एक सूची तैयार की है जिसमें तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया गया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी (Gautam Adani) और रतन टाटा (Ratan Tata) को भी न्योता भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी।