
मौसम के बिगड़े मिजाज से कालीन कारोबारी परेशान
भदोही । उत्तर प्रदेश (UP) के भदोही (Bhadohi) जिले में पिछले लगभग एक हफ़्ते से मौसम के बदले मिजाज का नाखुश असर कालीन कारोबार (Carpet Business) पर पड़ा है।
कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे की वजह से धूप न निकलने से कालीन इंडस्ट्री (Carpet Industry) का कारोबार लगभग थम सा गया है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ सर्वेश बरनवाल (Dr. Sarvesh Baranwal) ने बताया कि आने वाले कुछ दिनो में आसमान बादलों से ढका रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। दिन का तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मौसम के मिजाज का हमेशा प्रतिकूल प्रभाव कालीन उद्योग (Carpet Industry) पर पड़ता रहा है। हैंड नाटेड (hand knotted), टफ्टेड (Tufted ) अथवा सैंगी (Sangee) सहित कालीन की लगभग सभी वैराइटीज में 80 से 90 फीसद काम श्रम आधारित (labor oriented) है। काती की रंगाई हो अथवा कालीनों की धुलाई या फिर टफ्टेड कालीनों की लेटेक्सिंग के बाद सूखने का मामला सभी के लिए धूप की जरूरत पड़ती है। मौसम की बेरुखी व दिन भर आसमान में छाए घने कोहरे के कारण कालीन के निर्माण में काफी दिक्कतें सामने आ रही है।
पिछले अक्टूबर में कालीन एक्सपो मार्ट भदोही (Carpet Expo Mart Bhadohi) में आयोजित हुए इंडिया कारपेट एक्सपो- 2023 (India Carpet Expo- 2023) में जो निर्यात ऑर्डर मिले थे उसकी भरपाई में कालीन कारोबारी जुटे हैं। मौसम के बिगड़े रुख के कारण कालीन निर्माताओं की चिंता बढ़ी है। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एक्मा) के वरिष्ठ सदस्य परवेज अंसारी ने बताया कि मेले में पास हुए सैंपल की तैयारी को अंतिम रूप देने में कारोबारी जुटे हैं ऐसे मौसम की खराबी से काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही है।