नैशनल हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 की मौत, कई जख्मी

नैशनल हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 की मौत
नैशनल हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 की मौत

नई दिल्ली । असम (Assam) के गोलाघाट (Golaghat) जिले में नैशनल हाइवे 37 (National Highway 37) पर डेरगांव में आज तड़के सुबह 5 बजे एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में पांच महिलाओं और एक लड़के सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। तकरीबन 45 सवारियों से भरी बस गोलाघाट (Golaghat) से तिनसुकिया (Tinsukia) की ओर जा रही थी। उल्टी तरफ से आ रहे कोयले से भरे ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक और बस दोनों के ड्राइवरों की मौत हो गई।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को डेरगांव सिविल अस्पताल (Ragaon Civil Hospital) में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से ज़ख्मी लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज (Jorhat Medical College) और जेएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है। गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर पी उदय प्रवीण (P Uday Praveen) ने कहा, “एनएच 37 (NH 37) के एक तरफ सड़क की मरम्मत चल रही थी और इसीलिए दोनों दिशाओं से वाहन डिवाइडर के दूसरी तरफ का इस्तेमाल कर रहे थे।

बस के यात्रियों में से ज्यादातर भरलुखुवा (Bharlukhuwa) गांव के थे। वे तिनसुकिया (Tinsukia) के तिलिंगा मंदिर (Tilinga Temple) जा रहे थे और बोगीबील में पिकनिक मनाने जा रहे थे। इसी गोलाघाट (Golaghat) के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने कहा, “हमने बस और ट्रक से 10 शव बरामद किए हैं। जेएमसीएच में भर्ती कराए गए 27 घायलों में से दो की मौत हो गई। तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के वजह की जांच शुरू की जाएगी।”

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here