
अमेरिका ने ईरान से रीजनल क्राइसिस का समाधान करने की अपील
तेहरान। अमेरिका (America) ने ईरान (Iran) से सैन्य अभियानों का विस्तार नहीं करने और क्षेत्र में व्याप्त संकट का समाधान करने का आह्वान किया है।
सीरिया में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी (Hussain Akbari) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने अरब देशों के एक प्रतिनिधिमंडल के जरिए ईरान (Iran) को इस संबंध में यह संदेश भेजा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अकबरी ने लेबनानी समाचार पोर्टल अल-अहेद के साथ साक्षात्कार में कहा कि लगभग दस दिन पहले हमें यह संदेश मिला जिसमें अमेरिका (America) ने पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में संकट के समाधान का आह्वान किया। ईरान (Iran) ने संदेश के जवाब में कहा है कि उसके सहयोगियों को अपने भाग्य, अपने लोगों की स्वतंत्रता और उनकी राजनीतिक स्वतंत्रता का निर्धारण करने का अधिकार है।