
एक अनोखी प्रेम कहानी फिल्म "पगली दिवानी" बनकर तैयार
मुंबई । कहते हैं कि प्रेम का कोई स्वरूप नहीं होता है, प्रेम तो बस हो जाता है । इसी प्रेम की एक अनोखी दास्तां है फिल्म ‘पगली दिवानी’ (Pagli Deewani)। इस फ़िल्म ‘पगली दिवानी’ (Pagli Deewani) में यही दिखाया गया है कि किस कदर एक लड़की यदि तन मन से किसी को प्यार करना चाहे और प्यार करने पर उतारू हो जाये तो उसको दुनिया की कोई भी ताकत हासिल करने से नहीं रोक सकती है । इस फिल्म में एक लड़के और लड़की की जोड़ी ने प्रेम की अद्भुत मिसाल कायम किया है ।
फिलहाल फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह फ़िल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है । इस प्रेम भरी फ़िल्म’पगली दिवानी’ (Pagli Deewani) की रीलीजिंग जल्द ही कि जाएगी । फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड (Jharkhand) की राजधानी राँची (Ranchi) और इसके आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । फ़िल्म में बेहतरीन गीत संगीत के साथ एक सुंदर पटकथा के बीच प्रेम कहानी को परोसा गया है । इस फ़िल्म की मूल भावना में प्रेम को रखा गया है और संगीत के माध्यम से उसे और भी उत्कृष्ट बनाने की पूरी कोशिश पूरे टीम ने किया है ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गोटर फिल्म्स (Goter films) के बैनर तले बनी ‘पगली दिवानी’ (Pagli Deewani) के लेखक हैं शैलेन्द्र साल्वे (Shailendra Salve) ने, वहीं निर्देशक हैं लखिन्द्र साव (लक्की) , एसोसिएट डायरेक्टर हैं नीरज टी वर्मा (Neeraj T Verma)। फिल्म ‘पगली दिवानी’ (Pagli Deewani) के गीत लिखे हैं शंकर सैदपुरी (Shankar Saidpuri) ने जिसे संगीत से सजाया है अमजद बगद्वा ने । फिल्म में गाये गए गीतों को अपनी सुरों से सजाया है प्रियंका सिंह, आयुष आनन्द, खुशबू जैन,आ अल्का झा, अरविंद ओझा, सुरेश आनन्द, और अमजद बगद्वा ने । फिल्म पगली दिवानी के कोरियोग्राफर हैं शैलेश जी कोली , फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं पप्पू के शेट्टी । मारधाड़ कराया है राहुल जायसवाल व गब्बर यादव ने । फ़िल्म पगली दीवानी के कलाकार हैं कमल कांत (Kamal Kant), नीलम नीलू (Neelam Neelu), राकेश साउ, शालू सिंह, दिनेश सहदेव, कुमकुम गौड़, गोपाल चौहान, राधे यदुवंशी, और सौम्या पाण्डेय । फिल्म के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।