
प्लॉट घोटाले में शिवसेना विधायक के आवास पर ईडी ने की छापेमारी
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र में प्लॉट घोटाले में मंगलवार को शिवसेना (UBT) विधायक रवींद्र वायकर (UBT) MLA Ravindra Vaykar) के आवास समेत मुंबई भर में छह अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
वायकर पर जोगेश्वरी में बीएमसी खेल के मैदानों और उद्यानों के लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा लक्जरी होटल बनाने की अनुमति प्राप्त करके बृहनमुंबई नगरपालिक निगम (BMC) को 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। इस मंजूरी को पाने के लिए उन्होंने अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल किया, जिससे बीएमसी को भारी नुकसान हुआ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पहले उन्हें दी गई अनुमति रद्द करने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये के कथित प्लॉट घोटाले के सिलसिले में शिवसेना (UBT) विधायक के खिलाफ ईडी का तलाशी अभियान जारी है। इस मामले में उनकी पत्नी मनीषा वायकर भी आरोपी हैं।
वायकर के बिजनेस पार्टनर आसू नेहलानाई (Asu Nehlanai), राज लालचंदानी (Raj Lalchandani) और पृथपाल बिंद्रा (Prithpal Bindra) के परिसरों के साथ-साथ आर्किटेक्ट अरुण दुबे (Arun Dubey) के परिसरों पर भी तलाशी की जा रही है।