
झीलों की नगरी उदयपुर में फिर शुरू होगा नौकयान
उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में झीलों की नगरी उदयपुर (udaipur) में नगर निगम (Municipal Corporation ) अधिकारियों ने ऐतिहासिक पिछोला झील (Pichola Lake) में नौकायन दोबारा शुरू कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल (Arvind Poswal) ने बताया कि वर्तमान में चल रहे पर्यटन सीजन (tourist season) के दौरान उदयपुर (udaipur) आ रहे पर्यटकों को पिछोला में नौकायन नहीं होने से निराशा हो रही है। उन्होंने नगर निगम को नए ठेकेदार को जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश (Ram Prakash) ने बताया कि पिछोला में नौकायन कर रही एजेंसी की कार्यावधि 31 जुलाई 2023 को समाप्त हो गई थी। तत्कालीन व्यवस्था के तहत उसे पांच माह का एक्सटेंशन दिया था, यह समय भी गत 31 दिसम्बर को पूर्ण हो चुका है। नए टेण्डर कर लिए गए हैं, लेकिन फिलहाल टेण्डर के बाद की प्रक्रिया यथा लीगल डॉक्यूमेंटेशन आदि के कार्य प्रगतिरत हैं।