
NGT , Muzaffarnagar Municipality Chairman, Meenakshi Swaroop ,shahtimesnews
मुजफ्फरनगर में कूड़ा प्रबंधन ठप होने से जिला अस्पताल, सीएमओ ऑफिस के बाहर सहित शहर के मीनाक्षी चौक, सर्कुलर रोड, लड्ढवाला के डलाव घर के बाहर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं
~नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)। करोड़ों की लागत से तैयार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रक्रिया ठप्प होने से शहर में सार्वजनिक स्थलों पर लगे कूड़े के अंबार के मामले में डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को नोटिस जारी किया है।
शहर में कूड़ा प्रबंधन ठप होने से जिला अस्पताल, सीएमओ ऑफिस के बाहर सहित शहर के मीनाक्षी चौक, सर्कुलर रोड, लड्ढवाला के डलाव घर के बाहर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। किदवई नगर स्थित एटूजेड कूड़ा प्लांट बंद पड़ा है कूड़े का निस्तारण न होने से यहां लाखों मिट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो गया है जिससे रिहाईशी इलाकों में दुर्गंध और संक्रमण फैलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर एडवोकेट शाइम हसन और फरहा खान ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी में याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।







