
Solar Panel shahtimesnews
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60% अनुदान पर सोलर पंप देने की योजना को अमली जामा पहनाना किया शुरू
~नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)। किसानों को सोलर क्रांति से जोड़ने और बिजली की खपत कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60% अनुदान पर सोलर पंप देने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए बुकिंग ऑनलाइन 19 जनवरी से शुरू होगी।
शासन ने जनपद को 240 पंप के वितरण का लक्ष्य दिया है । पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। पीएम कुसुम योजना से किसान सीधे लाभान्वित होंगे। योजना में उन किसानों को फायदा मिलेगा जिन्हें डीजल का अतिरिक्त खर्च वहन कर और बिजली की किल्लत से जूझकर फसलों की सिंचाई करनी पड़ती है।
निदेशक संतोष कुमार के मुताबिक जनपद में 3 एचपी व 5 एचपी,7.5 एचपी क्षमता वाले पंप पर अनुदान का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ लेने वाले किसानों के पास निजी नलकूप पंप होना चाहिए। आवेदन करते समय किसानों को पांच हजार रूपए टोकन मनी के रूप में जमा करनी होगी। शेष धनराशि किसानों को एक सप्ताह में जमा करनी होगी और तीन व पांच एचपी पंप के लिए किसानों के पास पांच इंच और 7.5 व 10 एचपी पंप के लिए आठ इंच का बोरिंग नलकूप होना चाहिए।