जालुकबारी। अपने मोदी भक्त तो हजारों देखे होंगे पर ऐसा भक्त शायद ही बहुत ही कम देखे होंगे।
जिन्होंने अपने जीवन के सारी कमाई अपनी प्रिय नेता नरेंद्र मोदी के प्रतिमूर्ति निर्माण में खर्च करने का निर्माण किया है।
जी हाँ, हम बात करने जा रहा है सही मायने में मोदी भक्त नवीन चंद्र बोरा की। असम (Assam) के राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) में बोरा बनाने जा रहा है देश की सबसे विशाल आकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की करीब 250 फीट ऊंचा ब्रोंज का मूर्ति । जिसके लिए खर्च होंगे 200 करोंड़।
गुवाहाटी (Guwahati) शहर के जालुकबारी (Jalukbari) में आज भूमि पूजन के द्वारान नवीन चंद्र बोरा ने बताया कि आज उनका एक तपस्या पूरी होने की दिशा में जा रहे है। अगले दो सालों के अंदर कांसे से बनने वाली मोदी के प्रतिमा का निर्माण कार्य सम्पूर्ण होने की आशंका जताई है। फाइनल डिजाइन तैयार कर लिया है. योजना के मुताबिक, 250 फीट ऊंची इस प्रतिमा के गले पर असमिया संस्कृति का प्रतीक गमोसा लगा होगा. संपूर्ण ब्रोंज से बनने वाली प्रतिमा का कॉन्ट्रैक्ट लोह पुरुष वल्लभ भाई पटेल (Vallabh Bhai Patel) के मूर्ति बनाए वाली कंपनी को दिया गया ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भी भेजा था जिसमें प्रतिमा स्थापित करने की योजना की जानकारी दी थी उन्होंने बताया कि 2016 में प्रधानमंत्री से प्रशंसा पत्र मिलने के बाद उन्होंने इतनी बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि काम इसी साल शुरू हो जाएगा और दो साल के अंदर मूर्ति तैयार हो जाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपने हाथों से प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘यह नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति मेरा प्यार और श्रद्धा है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा बनाने के मौका मिला। यह मेरा निःस्वार्थ कार्य है। इसमें मेरे हित शामिल नहीं हैं. मैं राजनीति करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं एक सामान्य ब्यापारी हूं। अपने खुशी के लिए ये काम करने जा रहा हु।