
Ajay Rai shahtimesnews
किसानों के हितों की बात करने वाली प्रदेश की योगी सरकार के राज में आज भी 5000 करोड़ से अधिक रूपये गन्ना किसानों का बकाया है।
लखनऊ,(Shah Times) ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज पेश हुए राज्यपाल के अभिभाषण में झूठ, जुमलों और आत्मश्लाघा के अलावा कुछ नहीं है। किसानों के हितों की बात करने वाली प्रदेश की योगी सरकार के राज में आज भी 5000 करोड़ से अधिक रूपये गन्ना किसानों का बकाया है।
अजय राय ने कहा कि प्रदेश के किसानों को बिजली फ्री में देने का वादा किया गया परन्तु आज हालात यह हैं कि सख्ती के साथ उनसे पूरा बिल वसूला जा रहा है। इन्वेस्टर समिट तमाशे के अलावा कुछ नहीं रह गए, लंबे लंबे एमओयू साइन होते हैं, मगर पिछले कई समिट्स का बुरा अनुभव है कि निवेश 10 प्रतिशत से भी कम आया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल अपने अभिभाषण में महिला सुरक्षा के मामले में सरकार की पीठ थपथपा रही हैं, जबकि सच ये है की एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 65743 मामले दर्ज हुए। यह देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है। आंकड़ा यह भी बताता है कि ‘‘पाताल से अपराधियों को खोज लाने’’ का दावा करने वाली सरकार 2021 तक लंबति सारे मामलों की जांच तक नहीं करा पाई। 2021 में यूपी में ऐसे 11732 केस की जांच पूरी नहीं हो पाई थी।
श्री राय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार का अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन बना देने का दावा कोरे गप्प के अलावा कुछ भी नहीं है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अगले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 32 प्रतिशत की विकास दर हासिल करनी होगी जो मौजूदा हालात में असंभव है।
उन्होंने कहा कि एनएफएचएस 5 के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के कई मानकों को पूर्ण करने में फिस्साद्दी साबित हुआ है। हर मोर्चे पर फेल योगी सरकार राज्यपाल के अभिभाषण से लुभावने सपने बुन कर जनता को छलना चाह रही है। कांग्रेस पार्टी संकल्पबद्ध है इनके हर झूठ की पोल खोलने के लिए।







