
फिरोजपुर के ग्रामीणों से योगी करेंगे संवाद गांव को चमकाने में जुटा सरकारी अमला
अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने डाला डेरा
मोरना। किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा के अन्तर्गत ग्राम फिरोजपुर में किसानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा संवाद करेंगे, जिसको लेकर फिरोजपुर गांव में सफाई व्यवस्था बडे स्तर पर जारी है।
भाजपा नेताओं ने गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों से बातचीत की
आगामी 12 फरवरी को ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ शुकतीर्थ में किया जाएगा। शुकतीर्थ के निकटवर्ती गांव फिरोजपुर में किसान प्रमोद चौधरी के घर चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा किसानों से सीधा संवाद करेंगे। सैकडों किसानों से योगी व नड्डा सीधा संवाद करेंगे। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है।
सभी ग्रामीण अपने घरों की साफ सफाई में जुट गये हैं तथा एक दूसरे से कार्यक्रम को लेकर बतिया रहे हैं। वहीं गांव की गलियों तथा मुख्य मार्ग पर सैकडों कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं। शुकतीर्थ से फिरोजपुर जाने वाले मार्ग को चमकाया जा रहा है। फिरोजपुर गांव में पहुंचे जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, एडीम वित्त गजेन्द्र सिंह, एसडीएम सुबोध कुमार, एसपी इंटेलिजेंस शैलेन्द्र सिंह राठौर, एसपी क्राईम प्रशांत कुमार ने किसान प्रमोद चौधरी के घर जाकर व्यवस्था बनाने को लेकर तैयारियां शुरू की।