
शाहरुख खान फेम समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ईडी के सूत्रों ने वानखेड़े के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। इस सिलसिले में ईडी ने एनसीबी के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इससे पहले वानखेड़े के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था। उन पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से बड़ी रकम मांगने का आरोप था। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने इस मामले में गलती से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।