
पुष्कर सिंह धामी का यूनिफॉर्म सिविल कोड पास कराए जाने के बाद हरिद्वार में भव्य स्वागत
हरिद्वार,(Shah Times)।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधा में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की टीम पर पथराव और आगजनी की घटनाओं पर सख़्त रुख अख्तियार किया हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर कहा है कि हल्द्वानी बवाल में शामिल तमाम मुलजिमों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार पहुंचे पर भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा से पास कराए जाने के बाद बड़े स्तर पर स्वागत हो रहा है। हालांकि, हल्द्वानी हिंसा ने सरकार के सामने चुनौती खड़ी की है। अभी भी हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित जनसभा में हल्द्वानी बवाल का जिक्र करते हुए साफ किया कि बनभूलपुरा में खाली कराई गई जमीन पर पुलिस थाने की तामीर कराई जाएगी और साथ ही बवाल में शामिल सभी दंगाइयों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया, वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां पर आगजनी की गई है। जहां पर पथराव हुआ है। जिस स्थान पर उपद्रव किया गया है। जहां हमारे पुलिसकर्मियों के साथ सभी कानून को तोड़ने का कोशिश है। पत्रकार भाइयों को आग में झोंकने का काम किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं मां गंगा की इस पवित्र भूमि से घोषणा करता हूं कि उस स्थान पर पुलिस थाना का निर्माण किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े रुख के बाद सरकार की ओर से भी तैयारी की जा रही है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा, आगजनी और पथराव मामले में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के आंकलन और आरोपियों को चिह्नित किए जाने के बाद नुकसान की भरपाई ऐसे ही लोगों से किए जाने की बात कही है।
उत्तराखंड सरकार ने साफ किया है कि दंगाइयों से ही इसकी वसूली की जाएगी। पहले ही सरकार ने ऐसे आरोपियों को एनएसए के दायरे में लाने की घोषणा की हुई है। अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
,