
मुजफ्फरनगर में PWD डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पीडब्ल्यूडी कंस्ट्रक्शन ब्लॉक -1 के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मेरठ से आई विजीलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने के मामले में सोमवार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस टीम के अफसर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से थाने में पूछताछ कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सोमवार को विजिलेंस की टीम ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड प्रथम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नीरज कुमार व अकाउंटेंट अजय कुमार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। ठेकेदार देवव्रत तोमर की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने करवाई की है। बताया जाता है कि ठेकेदार से दो लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी। विजिलेंस टीम की एसपी इंदू सिद्धार्थ व डिप्टी एसपी दीपक कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार और लिपिक अजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस टीम दोनों को हिरासत में लेकर नई मंडी कोतवाली ले गई है। जहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही है।