
दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है: मोदी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है।
आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।” मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूँ,और उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छा होता है तो मुझे सबसे ज़्यादा आनंद होता है, UP की तस्वीर बदल रही है,मैं सभी निवेशकों को, UP के युवाओं को बधाई देता हूँ बीते सात साल में UP में क्राइम कम हुआ, व्यापार, विकास, विश्वस का माहौल बना है। यूपी से एक्सपोर्ट दुगुना हो चुका है, बिजली क्षेत्र में UP सराहनीय काम कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
UP में सबसे ज़्यादा एक्सप्रेस वे हैं और सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। UP में मालवाहक जहाज़ नदियों में चल रहें हैं।इस कार्यक्रम का आकलन सिर्फ़ निवेश से नहीं है, इसमें आशा दिख रही है, भारत के लिये विश्वभर में सकारात्मकता दिख रही है। देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है, दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है। विकसित भारत के लिये नई दिशा नई सोच चाहिये। UP के साथ अतीत में ग़लत हुआ,लेकिन डबल इंजन की सरकार ने सब बदल दिया।
पीएम मोदी का संबोधन, भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। लाखों लोग कार्यक्रम से जुड़े हुए है। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों का स्वागत है। पहले यूपी में अपराध, दंगे होते थे,आज यूपी में लाखों करोड़ का निवेश।