
तिहाड़ जेल में तीन घंटे चली बैठक में तय हुई पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा
तिहाड़ जेल तक के के रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट भी होगा
नई दिल्ली/सफदर अली,(Shah Times) । शराब घोटाले में तिहाड़ जेल नंबर दो की सेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार दोपहर 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुलाकात करेगें।
शुक्रवार दोपहर जेल और पंजाब पुलिस के बीच हुई बातचीत के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर प्लान ग्राफ तय होने के बाद फैसला लिया गया है। जेल अधिकारियों ने बताया कि बैठक दोपहर में मुलाकाती जंगला पर आम आगंतुकों के रूप में होगी, लेकिन इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा है। इस दौरान जंगले पर केवल अरविंद केजरीवाली व भगवंत मान ही मौजूद रहेंगे। किसी तीसरे की मौजूदगी यहां नहीं होगी।
जेल नियमावली के हिसाब से मुलाकात के लिए आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री के आने के कारण तिहाड़ जेल के आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। उनके काफिले को जेल तक आने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसके लिये दिल्ली पुलिस ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार कर रही है। वह पंजाब पुलिस के संपर्क में भी है।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पंजाब के एडीजी ए के पांडेय की टीम ने तिहाड़ जेल प्रशासन से करीब तीन घंटे तक मुलाकात करके पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा और उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात तक की सुरक्षा को लेकर बातचीत की। मुलाकात में पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल की सुरक्षा को समझने की कोशिश की।
मुलाकात के वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री की किस तरह से जेल के बाहर और अंदर सुरक्षा के इंतजाम किये जाएगें,उनको बताया गया। जिसको लेकर पंजाब अधिकारियों ने कुछ अपने भी सुझाव दिये। जिनको जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने माना भी। जेल प्रशासन ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री को मिली जेड प्लस सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। सीआरपीएफ के जवान यहां भी जेल की सुरक्षा में तैनात हैं। यानि एक एजेंसी ऐसी है जो दोनों की सुरक्षा में है, तो इससे समन्वय का काम आसानी से होगा। बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा वाहनों का काफिला जेल मुख्यालय तक ही उनके साथ रहेगा। काफिले में शामिल सभी वाहन यहां खड़े रहेंगे। यहां से मुख्यमंत्री को जेल के अधिकारी लेकर जेल संख्या दो जाएंगे। जिनको सुरक्षा उपकरणों से भी गुजरना होगा।
यहां जेल की सुरक्षा प्रणाली के बीच दोनों की मुलाकात कराई जाएगी। जेल प्रशासन को पहले ही उन वाहनों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी, जो मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले में उनके साथ होंगे ताकि मुख्यालय परिसर में उनकी एंट्री हो सके। जेल प्रशासन ने बताया कि जेल नंबर-2 में उस दिन कुछ ओर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। जेल तक की वीडियोग्राफी भी करवाई जा सकती है।







