
Jansath Shah Times
मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे में दिल दहला देने वाला हादसा
मुज़फ्फरनगर,(Shah Times)। मुज़फ्फरनगर जिले के कस्बा जानसठ के तालडा मोड पर बिजली घर के सामने उस समय हड़कंप मच गया,जब लोगों को यह पता चला, कि दुकानों का लेंटर उठा रहे कुछ मजदूर लेंटर के गिरने से उसके नीचे दब गए।
आनन फानन में यह बात कस्बा व क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। प्रशासन को सूचना मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। और तमाम लोग इकट्ठा हो गए।
उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल की तरफ एम्बुलेंस दौड़ पड़ी क्षेत्र निवासियों ने घन, हथोड़ा,बारी गैस कटर आदि सामानों से बचाव कार्य करना शुरू कर दिया तो वही कई जैसीबी मशीन भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कई थानों की पुलिस फोर्स व जिलाधिकारी मालियप्पा बंगारी एसएसपी अभिषेक सिंह एसपी देहात घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य लिए हर संभव प्रयास करने लगे।
कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए बताया, कि यह दुकान जिनको नीचे से ही उठाई जा रही थी मवाना के मुरसलीन के दुकान व उसके ऊपर बने आवास के लेंटर को मुरादाबाद व रामपुर और इनके और पास के क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन लोग उठा रहे थे। जैसे ही उन्होंने लेंटर उठाना शुरू किया वैसे ही लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा।और वहीं काम कर रहे दर्जनों व्यक्ति मलबे में दब गए।
रविवार को रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं। 1,रमाचंद्र पुत्र रामसेवक निवासी सफपुर का माजरा धीमरो वाला थाना सेफनी रामपुर,2,हरिश्चंद्र पुत्र मलखान निवासी उपरोक्त, 3,राहुल पुत्र धीर सिंह निवासी मिलक खवरी अव्वल थाना बिलारी मुरादाबाद, 4,अनुराग पुत्र तीरथ सिंह निवासी उपरोक्त, 5, अरुण कीमर पुत्र राम अवतार निवासी लिलोरे बुजुर्ग थाना सिरौली जनपद बरेली,6 नवनीत पुत्र तारा सिंह थाना बिलारी मुरादाबाद, 7,विपिन कुमार पुत्र रामवीर निवासी उपरोक्त, 8,राहुल पुत्र विजेंद्र निवासी खवरी अव्वल थाना बिलारी मुरादाबाद, 9,डब्बू पुत्र राम अवतार निवासी देव डी मुरादाबाद,10 मृतक मोहित नियाजपुर थाना बिलारी मुरादाबाद, 11,संजीव पुत्र राम अवतार निवासी देवड़ी जनपद मुरादाबाद,12, सुनील पुत्र मोर मुकुट निवासी ग्राम लोदीपुर रामपुर, 13,विक्की पुत्र गुरपाल निवासी माजरा रामपुर थाना सैफ़नी रामपुर, और आदित्य पुत्र सतपाल निवासी लोदीपुर जनपद रामपुर को अभी तक निकल जा चुका है जिनमें से एक मृतक भी है एक मृतक कि सूचना जिला अस्पताल से भी मिल रही हैं लेकिन इसकी अभी पुष्ठी नहीं हो पाई हैं।बाकी रेस्क्यू का काम सोमवार को भी निरंतर जारी है।
जिसने भी हादसे की सुनी उसने दांतों तले उंगली दबा ली। हादसा इतने हृदय विदारक था कि जिसने भी इस हादसे की खबर सुनी उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और हर कोई उनके लिए दुआएं करने लगा। सभी ने जिस तरह से भी हो सका अपना योगदान बचाओ कार्यमें दिया, और दे रहे हैं। जिलाधिकारी अरविंद मालियप्पा बंगाली एसपी अभिषेक सिंह अभी तक मौके पर हैं और लगातार बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं और जो भी हो सके उसको कर रहे हैं।
सोमवार को भी एस डी आर एफ व एन डी आर एफ बचाव दल के सदस्य रेस्क्यू में जुटे हुए थे। घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को मदद की हिदायत की हुई है।जिसके चलते मुज़फ्फरनगर के अलावा सहारनपुर मेरठ जनपद के अधिकारियों का अमला मौके पर मौजूद है।