
ज़िला मुजफ्फरनगर के चरथावल थानाक्षेत्र के चरथावल व कुटेसरा के बीच घिस्सूखेडा नहर की पटरी के पास आम के बाग में एसओजी व थाना चरथावल पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई
मुजफ्फरनगर , गोपी सैनी (Shah Times)। ज़िला मुजफ्फरनगर के चरथावल थानाक्षेत्र के चरथावल व कुटेसरा के बीच घिस्सूखेडा नहर की पटरी के पास आम के बाग में एसओजी व थाना चरथावल पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने बदमाश के पास से बाइक,तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस एवं नगदी बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं तथा वह सहारनपुर जनपद से लूट की घटना में वांछित चल रहा था घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं फरार बदमाश की तलाश में काम्बिंग अभियान चलाया गया।
मुजफ्फरनगर जिला के चरथावल थानाक्षेत्र के चरथावल व कुटेसरा के बीच घिस्सूखेडा नहर पटरी पर चरथावल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह,हिंडन चौकी प्रभारी रूपेश कुमार,कुटेसरा चौकी प्रभारी अमित कुमार,हेड कांस्टेबल अरुण कुमार,अजीत सिंह,नितिन,मनोज व एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री व एसओजी टीम से सब इंस्पेक्टर मोहित चौधरी,हेड कांस्टेबल तरुण पाल,अमित तेवतिया,राजीव भारद्वाज, अमरदीप,विकास सिरोही,जोगेंद्र, पिंटू कसाना आदि चैकिंग कर रहे थे।चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए आम के बाग में भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से ₹50000 का इनामी बदमाश मोहर उर्फ गंगा पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम रमपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया घायल बदमाश को उपचार हेतु पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बदमाश के पास से बाइक,तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस एवं नगदी बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं तथा वह सहारनपुर जनपद से लूट की घटना में वांछित चल रहा था ।वहीं फरार बदमाश की तलाश में काम्बिंग अभियान चलाया गया। वही मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साव ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम को शाबासी दी।