
Oplus_131072
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिलहाल जमानत पर रोक लगा दी है।
#Delhi’sCMArvindKejriwalBail
Created By Nasir Rana
New Delhi (Shah Times )। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए ED दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक जमानत पर फिलहाल रोक लगा दी है।
कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि सीएम केजरीवाल को जमानत देने का ट्रायल कोर्ट का आदेश तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक कि वह कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दी गई राहत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सुनवाई नहीं कर लेता।
कुछ ही देर में शुरू होगी सुनवाई
गौरतलब है कि दिल्ली की स्पेशल कोर्ट राऊस एवेन्यू ने कल शाम ही केजरीवाल को जमानत दी थी जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया कि मामले की फाइल 10-15 मिनट में उसके पास आ जाएगी और उसके बाद वह सुनवाई करेगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि तब तक ट्रायल कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।