
'जय फिलिस्तीन' शपथ में ओवैसी के नारे से मचा बवाल
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार यानी की 25 जून को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। लेकिन इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में नारा लगाते हुए ‘जय फिलिस्तीन’ कह दिया। जिसके बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया।
‘जय भारत‘ कहते, पूरे देश को खुशी होती
ओवैसी के इस बयान पर NDA में शामिल टीडीपी सांसद टी कृष्णा प्रसाद ने कहा, जहां तक ओवैसी साहब का मामला है, मुझे लगता है कि वे ‘जय भारत’ कहते, तो मैं बहुत खुश होता और पूरे देश को भी बहुत खुशी होती। पहले हमें अपने देश के बारे में बात करनी चाहिए। आगे कहा कि जब वे शपथ ले रहे थे, तब मैं भी संसद में था। जब उन्होंने ये कहा तो मैं भी ये सुनकर आश्चर्यचकित हो गया था। मेरे सोच में आया कि अगर उन्हें यही कहना था तो उन्होंने जय भारत, जय हिंदुस्तान क्यों नहीं कहा। अगर वह यह कहते तो मुझे अच्छा लगता।
ओवैसी ने संसद में क्या कहा?
नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए थे। इसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया था। जिसके बाद सभापति ने ओवैसी के इस नारे को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया।
उर्दू में ली शपथ
आपको बता दें कि हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ भी पढ़ी थी। अपनी शपथ के बाद उन्होंने मुस्लिमों के लिए एआईएमआईएम का नारा बुलंद करने के अलावा अपने राज्य तेलंगाना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पक्ष में भी नारा लगाया था। जिसके बाद ओवैसी ने फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए और फिर संसद में हंगामा शुरू हो गया।