नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने न फेरे लिए और न ही निकाह पढ़ा बल्कि घर पर ही सिविल मैरिज की।
दरअसल 23 जून 2024 को जब सोनाक्षी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो उन्होंने कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया था ताकि कोई भी उन्हें ट्रोल न कर पाए।
आपको बता दें कि सोनाक्षी की शादी को लेकर विरोध बिहार तक पहुंच गया। बिहार की हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता ने शादी को लव जिहाद से जोड़ते हुए धमकी दी कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी पर दोबारा विचार नहीं करते तो सोनाक्षी को बिहार में नहीं घुसने दिया जाएगा।
इस धमकी पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की मेरी बेटी सोनाक्षी ने कोई भी गैरकानूनी या असंवैधानिक काम नहीं किया है। शादी दो लोगों के बीच का एक बेहद पर्सनल डिसीजन होता है। इस पर किसी को कमेंट करने या इंटरफेयर करने की कोई भी इजाजत नहीं होती हैं। जो भी लोग शादी का विरोध कर रहे हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि जाइए लाइफ में कुछ अच्छा काम कीजिए। वहीं अब शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने मंगलवार 25 जून को ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और उसके जरिए अपनी बात रखी।
इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक आर्टिस्ट का पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया। इसमें उस कलाकार ने कपल के वेडिंग रिसेप्शन की फोटो का कार्टून लुक क्रिएट किया था। इसके साथ ही सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा था कि, ‘प्यार ही एकमात्र धर्म है। सोनाक्षी और जहीर को खुशहाल जिंदगी की शुभकानाएं।’ इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एकदम सही बात। ये बहुत ही प्यारा है, थैंक यू।