लगातार बारिश के बाद आज चटक धूप से बदरीनाथ हाईवे से सटी पहाडियां और चट्टानें खिसक रहीं हैं।
चमोली,(Shah Times)। उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, पाताल गंगा नामक स्थल पर बुधवार को भूस्खलन के कारण पहाड़ दरकने से बाधित हो गया है।
इससे बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर आने वाले हजारों यात्री रास्ते में रुके हुये हैं।लगातार बारिश के बाद आज चटक धूप से बदरीनाथ हाईवे से सटी पहाडियां और चट्टानें खिसक रहीं हैं।
पूर्वाह्न पाताल गंगा नामक स्थान पर बडी पहाडी और चट्टान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। चट्टान टूटने से मलवा बोल्डर सडक को तोड कर नदी की ओर आ गया।
गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई। उस समय हाइवे पर कोई वाहन नहीं चल रहा था वर्ना बडा हादसा हो सकता था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि सडक निर्माण ऐजेंसियां हाइवे सुचारू करने में जुटीं है।