
यह हजारों किलोमीटर का रास्ता है। लोगों की आजीविका प्रभावित की जा रही है।
~Tanu
उत्तर प्रदेश, (शाह टाइम्स)। सुप्रीम Court ने सोमवार को UP की Yogi सरकार को बड़ा झटका दिया हैं। जिसमें कोर्ट ने Yogi सरकार के कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर दुकानदारों के नाम लिखने के निर्देश के अमल पर रोक लगा दी है और इसके साथ ही सरकार ने UP, MP और UK की सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल इस मामले में 26 जुलाई को अगली सुनवाई होनी हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम court में याचिकाएं दाखिल कर UP सरकार के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश दिया गया था। लेकिन इन याचिकाओं में UK-MP के कुछ शहरों में ऐसे ही आदेशों का जिक्र किया गया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाते हुए UP, MP और UK को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीँ इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।
कोर्ट में दूसरी याचिकाकर्ता महुआ मोइत्रा के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, यह स्वैच्छिक नहीं, अनिवार्य है। वहीं वकील सी यू सिंह ने कहा कि, पुलिस को ऐसा करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। बल्कि हरिद्वार पुलिस का आदेश देखिए, कठोर कार्रवाई की बात कही गई है। यह हजारों किलोमीटर का रास्ता है। लोगों की आजीविका प्रभावित की जा रही है।