
~Tanu
(शाह टाइम्स)। पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया हैं। महज 22 साल की उम्र में ही मनु भाकर ने खेल की दुनिया में अपना अलग ही नाम बनाया है। दरअसल साल 2018 से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए मेडल जीत रही हैं।
आपको बता दें कि मनु भाकर ISSF वर्ल्ड कप के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कई मेडल जीत चुकी हैं। मनु भाकर कम उम्र में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
इतनी हैं मनु भाकर की नेटवर्थ
खबरों के मुताबिक, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपए हैं। ये आय उनकी टूर्नामेंट्स में मिली रकम, इनाम, एंडोर्समेंट्स और स्पॉनसर्स से मिलने वाला पैसा है। वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने पर 2 करोड़ रुपए की रकम से पुरस्कृत किया था।
आपको बता दें कि मनु भाकर भारतीय शूटर की पोस्टर गर्ल बन चुकी हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 2 लाख से ज्यादा हैं। वहीं, ट्विटर पर मनु के डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।




