
पहले कई लोग कभी खादी उत्पादों का उपयोग नहीं करते थे, लेकिन आज बड़े गर्व से लोग खादी पहनते हैं।
~Tanu
(शाह टाइम्स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 112वीं कड़ी में देशवासियों से खादी के कपड़े खरीदने का आग्रह किया हैं। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि के साथ खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुँचा है। आगे बताया कि पहले कई लोग कभी खादी उत्पादों का उपयोग नहीं करते थे, लेकिन आज बड़े गर्व से लोग खादी पहनते हैं।
PM मोदी ने आगे बताया कि यही नहीं, बल्कि हैंडलूम के उत्पादों की बिक्री भी बढ़ी है। साथ ही खादी और हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती ब्रिक्री देश में रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। क्योंकि, इससे महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने मन की बात में देशवासियों से खादी के कपड़े खरीदने का आग्रह करते हुए, अगस्त महीने को आजादी का महीना करार देते हुए कहा कि लोगों के पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, लेकिन अभी तक यदि खादी के वस्त्र नहीं खरीदे हैं, तो इस साल से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दें।