बाबा सिद्दीकी हत्याकांड शामिल आरोपियों के परिजन भी सदमें में, आरोपी की मां ने किया खुलासा

फरार हत्यारोपी बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव निवासी शिवा (19) की मां सुमन ने बताया बेटा होली के चार दिन बाद पुणे जाकर कमाने की बात कह कर निकाला था, जहां वह कबाड़ बिनने का काम करता था।

बहाराइच (Shah Times): बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों के परिवार के लोग खुद सदमें में हैं कि इन लोगों ने आखिर यह किया क्या। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में फरार आरोपी शिवा के परिजनों को अंदाजा भी नहीं था कि उनका बेटा हत्याकांड को अंजाम दे देगा। बेटे का नाम सामने आने के बाद से परिजन बदहवास है।

फरार आरोपी की मॉ ने यह कहा

फरार हत्यारोपी बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव निवासी शिवा (19) की मां सुमन ने बताया बेटा होली के चार दिन बाद पुणे जाकर कमाने की बात कह कर निकाला था, जहां वह कबाड़ बिनने का काम करता था।

मॉ-पिता से शिवा की 5 को हुई थी बात

लगभग पांच अक्टूबर को गांव के हरीश नामक युवक के मोबाइल से शिवा से बात हुई थी। उसने दिवाली पर घर आने की बात बताई थी। पिता बालकृष्ण को पुलिस पूछताछ के लिए थाने पर लेकर गई है। हत्याकांड में नाम सामने आने से मां रो-रो कर बदहवास है।

आर्थिक तंगी के चलते पुणे गया था रोजगार करने

परिजनों ने बताया शिवा के पिता बालकृष्ण मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। गरीबों के चलते वह पुणे रोजगार करने की बात कह कर निकाला था। तीन भाई तीन बहनों में दूसरे नंबर का है। कुछ माह पहले बड़ी बहन पूजा की शादी हुई थी।

पांचवी तक की है पढ़ाई

परिजनों के अनुसार शिवा गांव स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी तक पढ़ाई किए हुए हैं। आर्थिक तंगी के चलते मजबूरी में पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here