विक्की कौशल ने कहा कि पश्चिमी देशों में लोगों को सुपरहीरो की कल्पना करनी पड़ती है, लेकिन हमारे देश में सुपरहीरो वास्तविक में रहे हैं। जानिए फ़िल्म छावा के प्रमोशन पर विक्की कौशल के विचार।
नई दिल्ली,(Shah Times)।बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि पश्चिमी देशों में लोगों को सुपरहीरो की कल्पना करनी पड़ती है, लेकिन हमारे देश में सुपरहीरो वास्तविक में रहे हैं। राजधानी दिल्ली में अपनी आगामी फ़िल्म छावा के प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे विक्की कौशल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि फ़िल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी और उनके बलिदान व त्याग पर आधारित है।
विक्की कौशल ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी शौर्यगाथा को तो सभी जानते हैं, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि छत्रपति संभाजी महाराज को लोग उतना नहीं जानते हैं। इस फ़िल्म के माध्यम से हम उनकी शौर्यगाथा और बलिदान को दुनिया भर में पहुंचाना चाहते हैं।”
विक्की कौशल ने कहा, “पश्चिमी देशों में लोगों को सुपरहीरो की कल्पना करनी पड़ती है, लेकिन हमारे पास वास्तविक सुपरहीरो रहे हैं।”
ग़ौरतलब है कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।