
Political tension rises in Meerut as Himanshu Siddharth strongly criticizes Dhirendra Shastri, calling him a fraud and anti-Dalit.
हिमांशु ने कहा जूते व चप्पल से होना चाहिए शहर में ढोंगियों का स्वागत
शाहवेज़ खान
मेरठ में बढ़ता विवाद: हिमांशु सिद्धार्थ ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी और दलित विरोधी
मेरठ में धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले विवाद गहराया। पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के बेटे हिमांशु सिद्धार्थ ने उन्हें ढोंगी और दलित विरोधी बताया। पुलिस प्रशासन सतर्क, आयोजक चिंतित। पढ़ें पूरी खबर।
मेरठ,(Shah Times)| बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर मेरठ में विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस मामले में अब पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के बेटे हिमांशु सिद्धार्थ ने कड़ा रुख अपनाते हुए धीरेंद्र शास्त्री को “ढोंगी और दलित विरोधी” करार दिया है। उन्होंने मांग की कि मेरठ में ऐसे ढोंगियों का स्वागत जूते-चप्पलों से किया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर भड़की बहस
हिमांशु सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट और वीडियो साझा की है, जिसमें उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में उनके पिता, पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ, भी धीरेंद्र शास्त्री की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “अगर धीरेंद्र शास्त्री वास्तव में समानता में विश्वास रखते हैं, तो वह अपनी बहन की शादी मेरे बेटे से कर सकते हैं।”
धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर विवाद
गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वह संविधान विरोधी बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं और हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं। ऐसे बयानों से धार्मिक ध्रुवीकरण बढ़ता है, जिससे समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट, आयोजक चिंतित
मेरठ में होने वाली कथा को लेकर जहां भाजपा नेता इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं इस विवाद के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
अब देखना यह होगा कि धीरेंद्र शास्त्री मेरठ आकर अपने पुराने विवादित बयानों को दोहराते हैं या इस बार वह एक साधारण कथा वाचक के रूप में नजर आते हैं। फिलहाल, मंगलवार से कथा शुरू हो रही है और इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
यह खबर पूरी तरह से निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर आधारित है और इसका उद्देश्य किसी भी समुदाय, व्यक्ति या विचारधारा को ठेस पहुंचाना नहीं है।





