
"Bulandshahr police arrest Sonia and her brother Rahul for the brutal murder of a 10th-grade student, Nikhil, in a revenge-driven crime
“बुलंदशहर में 10वीं के छात्र निखिल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। पुलिस जांच में खुलासा – बहन सोनिया ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए की हत्या। पुलिस ने सोनिया और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद की। पढ़ें पूरी खबर।”
Bulandshar,(Shah Times) । बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बांसुरी गांव में हुए कक्षा 10 के छात्र निखिल हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता सोनिया उर्फ सोनू निकली, जिसने अपने भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सोनिया और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की पूरी साजिश: भाई की मौत का लिया बदला
21 मार्च 2025 को बांसुरी गांव में बाइक सवार हमलावरों ने छात्र निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता दिनेश सिंह की तहरीर पर थाना जहांगीराबाद में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या की मास्टरमाइंड सोनिया थी, जिसने अपने भाई राहुल और बॉयफ्रेंड की मदद से निखिल को मौत के घाट उतार दिया।
बदले की आग में झुलसी सोनिया ने रची थी खतरनाक साजिश
पुलिस जांच में पता चला कि सोनिया के भाई आकाश की हत्या करीब सवा साल पहले कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में निखिल के भाई तरुण समेत पांच लोग जेल में बंद थे। भाई की मौत से आहत सोनिया ने जेल से छूटने के बाद बदला लेने की ठानी और निखिल को मारने की योजना बनाई।
साजिश के तहत निखिल को मार गिराया
घटना के दिन सोनिया अपने दोस्त और भाई राहुल के साथ बाइक पर बांसुरी गांव पहुंची। उन्होंने पहले इलाके की रेकी की और निखिल और उसके पिता दिनेश के घर से बाहर आने का इंतजार किया। जैसे ही निखिल साइकिल चलाते हुए सड़क पर आया, सोनिया और उसके साथियों ने उसे रोक लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तारी और बरामदगी: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सोनिया उर्फ सोनू और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL-9SCE-9248) बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- सोनिया उर्फ सोनू – निवासी प्रेमनगर, कश्मीरी कॉलोनी, नजफगढ़, दक्षिण पश्चिम दिल्ली।
- राहुल – निवासी प्रेमनगर, कश्मीरी कॉलोनी, नजफगढ़, दक्षिण पश्चिम दिल्ली।
पुलिस की कार्रवाई: आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह से बदले की भावना से की गई थी और मामले की गहराई से जांच जारी है।
बदले की आग ने ली एक और जान
यह मामला दर्शाता है कि बदले की भावना इंसान को अपराध के अंधे कुएं में धकेल सकती है। जहां एक परिवार अपने बेटे को खो चुका है, वहीं सोनिया और उसके भाई की जिंदगी अब सलाखों के पीछे गुजरेगी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके।