
STF Agra and Manpuri Police killed wanted criminal Jitendra alias Jeetu in an early morning encounter. (Photo: Shah Times)
पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ में पेट में गोली लगने से हुआ घायल, अस्पताल में हुई मौत
हाथरस हत्याकांड में फरार था जितेंद्र, मैनपुरी में मुठभेड़ के दौरान मारा गया
मैनपुरी के एलाऊ क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ आगरा की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया। वह हाथरस हत्याकांड में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
लखनऊ (शाह टाइम्स)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा पुलिस ऑपरेशन अंजाम दिया गया। एलाऊ थाना क्षेत्र में एसटीएफ आगरा और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में हाथरस का वांछित बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। उस पर हत्या के गंभीर आरोप थे और पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 3:30 बजे तारापुर से दिलाखर जाने वाले मार्ग पर हुई, जब पुलिस को जितेंद्र की लोकेशन की सूचना मिली। पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की, लेकिन जितेंद्र ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी नगर अरुण कुमार और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि मारा गया आरोपी हाथरस के चर्चित राशन डीलर योगेश उपाध्याय हत्याकांड में वांछित था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, कारतूस और गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं।
जितेंद्र की गिरफ्तारी के कई प्रयास पहले भी किए गए थे, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इस बार मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उसे मार गिराया।