
WhatsApp is introducing a new voice message feature that allows recording with a single tap. Find out who will get this update and its benefits
WhatsApp ला रहा है नया वॉयस मैसेज फीचर जिसमें सिर्फ एक टैप से रिकॉर्डिंग होगी। जानें किसे मिलेगा यह नया अपडेट और इसके फायदे।
नई दिल्ली (शाह टाइम्स) WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा लाने जा रहा है। अब वॉयस मैसेज भेजने के लिए माइक आइकन को दबाकर रखने या ऊपर की तरफ स्लाइड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है जिससे यूजर्स सिर्फ एक टैप में वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे। फिलहाल यह नया फीचर iOS बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है और टेस्टिंग के दौर में है।
क्या है नया अपडेट?
WhatsApp ने वॉयस मैसेज भेजने की प्रक्रिया को और आसान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अब यूजर्स को माइक आइकन को लगातार दबाकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर को सिर्फ एक बार माइक आइकन पर टैप करना होगा, और वॉयस रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। यह तरीका मौजूदा दोनों तरीकों – प्रेस एंड होल्ड और स्लाइड अप टू लॉक – से ज्यादा आसान और सुविधाजनक होगा।
किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?
यह नया फीचर फिलहाल केवल iOS बीटा वर्जन (25.13.10.70) में उपलब्ध है। यानी सिर्फ वे यूजर जो iOS डिवाइस पर बीटा टेस्टर हैं, वे ही इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। iOS पर किसी ऐप का बीटा टेस्टर बनने के लिए यूजर्स को “TestFlight” ऐप का उपयोग करना होता है। जब WhatsApp बीटा प्रोग्राम के लिए स्लॉट खोलता है, तभी नए टेस्टर्स इसमें शामिल हो सकते हैं।
WhatsApp में लगातार आ रहे हैं नए अपडेट
गौरतलब है कि WhatsApp हाल ही में कई उपयोगी अपडेट्स लेकर आया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया, जिससे यूजर्स की चैट को एक्सपोर्ट करना मुश्किल हो गया है, जिससे प्राइवेसी मजबूत हुई है। इसके अलावा, इंस्टाग्राम और WhatsApp ने एक साथ स्टेटस शेयरिंग फीचर भी लॉन्च किया है, जिससे अब Instagram Reels को सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर किया जा सकता है।
अनुभव होगा पहले से बेहतर
WhatsApp का यह नया वॉयस मैसेज फीचर यूजर्स के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो सकता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो बार-बार लंबे वॉयस मैसेज भेजते हैं। जैसे ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा, यूजर अनुभव पहले से बेहतर हो जाएगा।