
In Indore, a Muslim man named Faizan posed as 'Rahul' on Instagram, trapped a Hindu girl in a love affair, established physical relations, and pressured her to convert. Police have filed a case under serious charges
इंदौर में मुस्लिम युवक फैजान ने इंस्टाग्राम पर राहुल बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाए और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।
इंदौर (शाह टाइम्स) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से लव जिहाद का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम अपनाकर एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाए और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोपी फैजान ने इंस्टाग्राम पर ‘राहुल’ नाम से फर्जी पहचान बनाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की थी। अब पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, ‘राहुल’ बनकर जीता भरोसा
खजराना पुलिस के अनुसार, यह मामला 2018 में शुरू हुआ जब खंडवा की एक युवती की इंस्टाग्राम पर फैजान नामक युवक से पहचान हुई। फैजान ने खुद को ‘राहुल’ नाम से पेश किया और फर्जी आईडी के जरिए युवती से चैटिंग शुरू की। जल्द ही दोनों ने मोबाइल नंबर भी शेयर किए और बातचीत का सिलसिला तेज हो गया।
इंदौर में मुलाकात, फिर होटल में बनाए संबंध
2019 में जब पीड़िता अपनी दादी से मिलने इंदौर आई, तो फैजान से उसकी पहली मुलाकात हुई। उस समय भी फैजान ने खुद को राहुल ही बताया। 2020 में वह युवती को बातचीत के बहाने एक होटल में ले गया जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा वह युवती को अपने दोस्तों के घर भी ले गया।
फर्जी पहचान का खुलासा और धर्म परिवर्तन का दबाव
कुछ समय बाद फैजान ने युवती को बताया कि उसका असली नाम फैजान खान है और वह मुस्लिम है। इसके बाद उसने युवती पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब युवती ने इंकार किया, तो उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी।
ब्लैकमेल और परिवार को धमकियां
7 मई को फैजान ने युवती को धमकाकर इंदौर बुलाया और कहा कि अगर वह नहीं आई तो वह उसकी छोटी बहन को नुकसान पहुंचाएगा। डर और मानसिक प्रताड़ना से पीड़िता टूट गई और अंततः उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों के साथ मिलकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस कार्रवाई जारी
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रहे धोखाधड़ी और धर्म के नाम पर की जा रही आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करता है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।