
उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के मुताबिक बिजनेस को ढालने और कारोबार को आगे बढ़ाने के मकसद से ‘व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट 3.0‘ कार्यक्रम का होगा आयोजन
जयपुर। ग्लोबल बिजनेस के इस दौर में उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप बिजनेस को ढालने और कारोबार को आगे बढ़ाने के मकसद से 20 से 23 जुलाई तक जयपुर (Jaipur) मे ‘व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट 3.0‘ (Vyapari to CEO Retreat 3.0‘) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर (Jaipur) के टोक रोड (Tok Road) स्थित एक होटल में आयोजित इस चार दिवसीय कार्याक्रम में देशभर के सैकड़ों व्यापारी हिस्सा लेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बिजनेस और लीडरशिप कोच, राहुल मालोदिया इन सभी व्यापारियों को सफलता का गुरुमंत्र देंगे। की वो कैसे एक व्यापारी से सीईओ बन सकते हैं और विभिन्न सत्रों के जरिए व्यापारीयों के विभिन्न जटिल मुद्दों पर विचार-विमर्श कर व्यापार को आगे बढ़ने के समाधान व सुझाव बताएंगे। वर्तमान में बाजार के साथ साथ उपभोक्ता की पसंद में काफी तेजी से बदलाव आ रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन माइंड रीडर,और यूट्यूबर, सुहानी शाह मेजिकल थेरेपी से बिजनेस एंटरप्रेन्योर का मनोरंजन करेगी। दूसरे दिन, लाइफ कोच, संजीव सचदेव (Sanjeev Sachdev) ‘लर्न डी आर्ट ऑफ बिजनेस माइंडसेट‘ सत्र लेंगे। इसके अलावा तीसरे दिन नुट्रिशन कोच, कुश्वेन्द्र सिंह चौहान ‘बिल्ड यौर वेल्थ बाय फिक्सिंग हेल्थ‘ टॉपिक पर रौशनी डालेंगें।

 
                         
 







