पहली बार फीफा महिला विश्व कप में 32 टीमों के बीच मुकाबला

जल्द शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित फीफा महिला विश्व कप का डीडी स्पोर्ट्स पर होगा प्रसारण

दिल्ली। फुटबॉल महिला विश्व कप (Women FIFA World Cup 2023) के नौवें संस्करण में पहली बार 32 देशों की टीम मुकाबले में भाग लेंगी। मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस प्रतियोगता के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New zealand) में खेले जायेंगे। कल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड (New zealand) और नार्वे के बीच खेला जायेगा। इसी दिन दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच तथा दिन का तीसरा मुकाबला नाइजीरिया और कनाडा के बीच होगा। अमेरिका दो बार का चैम्पियन रहा है इस बार वह (ई) समूह में है उस पर तीसरी बार खिताब जीतने का दबाव होगा। उसने वर्ष 2015 और 2019 में फुटबॉल महिला विश्वकप जीता था।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 20 जुलाई से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित फीफा महिला विश्व कप का डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारण करेगा। अमेरिका आधारित कंपनी 1स्टेडिया के सौजन्य से फ्री टू एयर चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर फुटबॉल प्रेमी महिला विश्व कप का मुफ्त प्रसारण देख सकेंगे।
विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार है:- ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, फिलीपींस, मोरक्को, जाम्बिया, नाईजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, कोस्टारिका, कनाडा, हैती, जमैका, पनामा, अमेरिका, अर्जेनिटीना, ब्राजील, कोलंबिया, न्यूज़ीलैण्ड, डेनमार्क, इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैण्ड, इटली, नीदरलैण्ड, पुर्तगाल
नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन और स्विटजरलैंड है।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इन टीमों को नॉकआउट राउंड में आठ वर्गो में बांटा गया है।
टीम (ए) में न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपीन्स, स्विटजरलैंड
टीम (बी) में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैण्ड, नाईजीरिया,कनाडा
टीम (सी) में स्पेन, कोस्टा रीका, जाम्बिया, जापान
टीम (डी) में इंग्लैण्ड, हैती, डेनमार्क, चीन
टीम (ई) में अमेरिका, वियतनाम, नीदरलैंड, पुर्तगाल
टीम (एफ) फ्रांस, जमैका, ब्राज़ील,पनामा
टीम (जी) में स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, इटली, अर्जेण्टीना
टीम (एच) में जर्मनी, मोरक्को, कोलोंबिया, दक्षिण कोरिया

नॉकआउट स्तर पर पांच अगस्त से आठ तक मैच खेलें जायेंगे। प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 11 और 12 अगस्त को, सेमीफाइनल 15 और 16 अगस्त, तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ 19 अगस्त को खेला जायेगा। खिताबी मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में होगा।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here