लखनऊ,(Shah Times)। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेपर लीक के दृष्टिगत कहा कितनी ही निर्लज्जता से यह ट्वीट लिखकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया मुख्यमंत्री ने। पेपर लीक तो जैसे उत्तर प्रदेश की परंपरा हो गई हो। यह छवि बना रहे हैं आप देश में उत्तर प्रदेश का।
आपका क्या है? आप मुख्यमंत्री हैं, मठ के मठाधीश हैं, कुछ भी किसी भी बात के लिए सोचना नहीं है। लेकिन उन युवाओं का क्या जो अभावों में इलाहाबाद, लखनऊ, दिल्ली जैसे शहरों में खुद को सालों – साल से खपा रहे हैं। उनका क्या जो छोटे – छोटे गांवों के मैदानों में दौड़ लगाकर सपने बुन रहे हैं, उनके माता-पिता, भाई-बहन सबके आशाओं को आपके भ्रष्टतंत्र ने जख्मी कर दिया।
गरीब-मध्यम वर्ग के लिए है क्या ? पढ़ाई-लिखाई, त्याग, संघर्ष और जमीर। इस पर चोट मत कीजिए और इतनी ही संवेदनशीलता है तो उत्तर प्रदेश के युवाओं से माफी मांगकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाइये, बनाइए सख़्त कानून। ताकि पेपर लीक फिर न हो, ताकि युवाओं को उनके सपने के प्रति उम्मीद बंधे।
आपको बताते चले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा था की उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।
Uttar Pradesh,Former Congress state president, Ajay Kumar Lallu , paper leak , social media platform, Uttar Pradesh Chief Minister ,Yogi Adityanath ,