
मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में रजबाहो मे पानी न आने पर दुखी किसानों की पीड़ा को आवाज देते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सूखे रजबाहो मे धरना देकर आक्रोश जताया था।
मुजफ्फरनगर, (Shah Times)।पुरकाजी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले रंडावली गांव में दोपहर से चल रहे धरने पर पहुंचे अधिकारियों ने देर रात्रि तक जेसीबी मंगा कर रजबाहे की सफाई कराई और मंगलौर साइड से जितने भी बंद लगे हुए थे उनका खुलवाया, अब रात्रि में भी सफाई जारी है और पानी रजवाहे में चालू हो गया है! भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चले धरने से किसानो की बड़ी समस्या सुलझी!!
जैसे-जैसे भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे आम व्यक्ति की जिंदगी दुश्वार होती जा रही है। दिन में तेज धूप और लू से बचने हेतु लोग जहां खुले में कम निकल रहे हैं वहीं किसानों के समक्ष गर्मी से झुलसती फसल को बचाना एक चुनौती बनता जा रहा है। किसानों में इस बात को लेकर रोष है कि रजवाहों में पानी नहीं आ रहा है तथा वह सुखकर खेत जैसे दिख रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में रजबाहो मे पानी न आने पर दुखी किसानों की पीड़ा को आवाज देते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सूखे रजबाहो मे धरना देकर आक्रोश जताया। आरोप है कि कृषि बाहुल्य मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी क्षेत्र में किसानों को भगवान सूर्य देव के प्रकोप से फसलों को बचाने हेतु इन दिनों पानी की ज्यादा आवश्यकता है लेकिन नेहरो से रजवाहों में पानी ने आने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। सिंचाई करने हेतु, संबंधित विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में झुलसती गर्मी मे धरना दिया गया ।
जानकारी मिलने पर सिंचाई विभाग के एसडीओ ने धरना स्थल पर जाकर किसानों की सुध ली और उन्हें बताया कि डैम से पानी जल्द ही छोड़ जा रहा है और दो-तीन दिन में किसानों की समस्या का समाधान निकल जाएगा।