गाजा से करीब 16 हजार लोग मिस्र में दाखिल
काहिरा । इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच संघर्ष को लेकर नवंबर की शुरुआत से करीब 16 हजार लोग राफा सीमा पार करके गाजा पट्टी (Gaza Strip) से मिस्र (Egypt) में प्रवेश कर चुके हैं। मिस्र की राज्य सूचना सेवा (SIS) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एसआईएस ने एक बयान में कहा, ”नवंबर के बाद से मिस्र (Egypt) ने 12,858 विदेशी नागरिकों और दोहरी नागरिकता वाले व्यक्तियों को राफा सीमा पार से प्रवेश करने की अनुमति दी है।” बयान के अनुसार, 715 मरीज और उनके साथ आए 558 लोग भी गाजा पट्टी से मिस्र पहुंचे। इसके अलावा, 1,800 से अधिक मिस्रवासी एन्क्लेव से अपने वतन लौट आए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कतर ने 24 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम और कुछ कैदियों, बंधकों की अदला-बदली के साथ-साथ गाजा पट्टी (Gaza Strip) में मानवीय सहायता के वितरण पर एक समझौते में मध्यस्थता की। संघर्ष विराम को कई बार बढ़ाया गया और एक दिसंबर को समाप्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। इजरायल (Israel) ने जवाबी हमले शुरू किए और गाजा की पूरी नाकाबंदी का आदेश दिया, पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी। गत 27 अक्टूबर को इज़राइल ने हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी (Gaza Strip) में जमीनी घुसपैठ शुरू की।