फर्जी विरासत करने वाला लेखपाल निलंबित
बस्ती । उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती (Basti) जिले में हर्रैया तहसील (Harraiya Tehsil) क्षेत्र के असनहरा गांव में जीवित व्यक्ति को मृतक दिखाकर जमीन को भतीजे के नाम पर करने के मामले में आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हरैया तहसील क्षेत्र के असनहरा गांव निवासी मूसे को हल्का लेखपाल अजय गौड़ द्वारा मृतक दिखा दिया और जमीन को मूसे के भतीजे के नाम से विरासत कर दिया था। इस मामले की शिकायत मूसे ने उप जिलाधिकारी से की।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जांच पड़ताल में दोषी पाए जाने पर लेखपाल अजय गौड़ (Accountant Ajay Gaur) को उप जिलाधिकारी हर्रैया (Harraiya) द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मूसे की जमीन को उनके नाम से पुनः करने के लिए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।