नोएडा में डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया ने रोड सेफ्टी के प्रति किया जागरूक
नोएडा (Shah Times )। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया की ओर से एक्टिव नोएडा बाइकएथॉन का आयोजन किया गया।
नोएडा पुलिस और मैक्स हेल्थकेयर के साथ मिलकर की गई इस बाइकएथॉन में 200 से ज्यादा बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया।
बाइकएथॉन की शुरुआत नोएडा सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया से की गई। यहां से बाइक राइडर्स ने लोगों को जागरुक करते हुए गौड़ चौक ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक बाइक चलाई और उसके बाद वापस डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया पर आकर इसका समापन किया गया।
एसीपी ट्रैफ़िक राजीव कुमार गुप्ता और डीएलएफ़ मॉल के सेंटर हेड शिब्ली ख़ान ने इसे हरी झंडी दिखाई। बाइक राइडर्स को एक्सीडेंट के दौरान पीड़ितों की मदद करने के बारे में मैक्स हेल्थकेयर के डॉक्टरों ने जानकारी दी।
साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। रोड सेफ्टी को लेकर की गई क्विज में बाइक राइडर्स ने विभिन्न सवालों के जवाब दिए इस दौरान बाइक राइडर्स को सम्मानित भी किया गया।