
परखी मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं
डिलीवरी के अधिकतर मरीज किए जा रहे हैं रैफर
Report By: Nadeem Siddiqui
मुजफ्फरनगर। जिला महिला अस्पताल (District Women’s Hospital) में डिलीवरी के लिए आई अधिकतर महिलाओं को सीरियस बताकर रेफर किए जाने की मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को सहारनपुर मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक (एडी हेल्थ) डा. ज्योत्सना वत्स (Dr. Jyotsana Vatsa) यहां पहुंची। उन्होंने जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre), लेबर रूम (labor room), ओपीडी (OPD), एसएनसीयू (SNCU), मेटरनिटी वार्ड (Maternity Ward) की व्यवस्था पररखते हुए परिसर में गंदगी मिलने पर भी नाराजगी जताई, हालांकि वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर संतोष जताया। वार्ड में भर्ती महिलाओं से से वहां मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने यहां पहुंचे तीमारदारों से भी मुलाकात करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। हालांकि कुछ लोगों ने यहां होने बताया कि डिलीवरी के लिए आने वाले अधिकतर मरीज महिलाओं को अस्पताल से रेफर किया जा रहा है जिस पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा आत्रे (Dr. Abha Atre) को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।