
उत्तरकाशी ,( चिरंजीव सेमवाल)। पहाड़ों में लंबे वक्त से बर्फबारी नहीं हुई थी, लेकिन बुधवार सुबह उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी। गुरुवार को जिले के निचले इलाकों में भी हल्की स्नोफॉल देखने को मिली है।
उत्तरकाशी जिले की ऊंचाई वाले इलाकों को लंबे वक्त से अच्छी बर्फबारी का इंतजार है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की आशंका जाहिर की थी। पहाड़ों के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है। गंगोत्री ,भैरव घाटी, कनखू बेरियल, गंगोत्री नेशनल पार्क हर्षिल , सहित उपला टकनोर, दयारा, चौरंगी वहीं यमुघाटी के यमुनोत्री ,गीठ पट्टी, राडी टॉप , हरकीदून, गोविंद नेशनल पार्क,समूचे फातें पर्वत पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। इसके अलावा जरमौला, सरबडियार , बसराली,सरनौल, में भी कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई है।




बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। उत्तरकाशी शहर में भी सुबह से ही लगातार बादल छाए हुए हैं। उत्तरकाशी लोगों के साथ पर्यटक भी यहां बर्फबारी देखने के लिए तरस गए हैं। उत्तरकाशी का अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है। तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए लोग यहां अलाव का सहारा ले रहे हैं।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कहां कितना डिग्री तापमान?
पहाड़ों के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद ठंड का असर पूरे जनपद में नजर आ रहा है। बर्फबारी के बाद जिले भर के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। उत्तरकाशी 11.8 डिग्री में न्यूनतम तापमान 1.2, मोरी 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बर्फबारी न होने की वजह से झेलना पड़ा नुकसान
उत्तराखंड प्रदेश में लंबे वक्त से बर्फबारी न होने के चलते पर्यटन कारोबार पर भी इसका असर पड़ा है। पहाड़ों में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक कारोबारी से सबसे पहले बर्फबारी को लेकर ही सवाल कर रहे थे। इसके अलावा किसानों और बागवानों को भी बर्फबारी न होने का नुकसान झेलना पड़ रहा है। बर्फबारी न होने की वजह से सब के पौधे के लिए जरूरी नमी की मात्रा उपलब्ध नहीं हो पा रही । आने वाले तीन दिन तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का अनुमान है। इससे सेब बागवानों के साथ पर्यटन कारोबारी की उम्मीद भी जगी है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बर्फबारी से यमुनाघाटी का जिला मुख्य से टूटा सम्पर्क।।
उत्तरकाशी। लंबे समय बाद बर्फबारी व बारिश से
जहां काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं लोगों के लिए आफ़त भी बन गई। आलम यहां है कि बर्फबारी से यमुनाघाटी एवं उपला टकनोर का जिला मुख्य उत्तरकाशी से सम्पर्क टूट गया है।
इधर आपदा परिचालन केंद्र ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुक्की टाप से आगे मार्ग बर्फवारी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है। बी0आर0ओ0 द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है। उधर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान राडी टॉप एवं हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है एन0एच0बड़कोट एवं एन0एचआई0डी0सी0एल0 द्वारा मार्ग सुचारू कार्य गतिमान है इसके अतिरिक्त मसूरी सुवा खोली मोटर मार्ग सुवाखोली के पास बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है तथा लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान चोरंगीखाल के पास बर्फ वारी होने से मार्ग अवरूद्ध हुआ है । लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है।