बारिश- बर्फबारी के बाद खिली धूप से खुशगवार हुआ मौसम

बारिश- बर्फबारी के बाद खिली धूप से खुशगवार हुआ मौसम
बारिश- बर्फबारी के बाद खिली धूप से खुशगवार हुआ मौसम

बर्फबारी से जिले भर की सड़कें और विद्युत आपूर्ति ठप्प

उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। जिले में लंबे समय बाद निचली घाटियों में बारिश तथा ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को जिले भर में खिली धूप के साथ मौसम खुशगवार हो गया।

बुधवार और वीरवार तड़के एक बार फिर निचली घाटियों में बारिश और ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तड़के हुई चंद घंटों की बर्फबारी में ही सुक्की टॉप हर्षिल क्षेत्र में करीब आधा फीट बर्फ जम गई थी। बीआरओ के जवानों ने हाईवे को सुचारु करने में जुटे हैं। हर्षिल आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर रात के समय पारा शून्य डिग्री तक गिर रहा है। क्षेत्र में हुई बारिश और बर्फबारी सेब की फसल के लिए नाकाफी है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

इधर जिला आपदा परिचालन के अनुसार जनपद की तहसील मोरी (Tehsil Mori), पुरोला (Purola),भटवाड़ी (Bhatwadi), डुण्डा (Dunda), बड़कोट (Barkot) मे हल्की वर्षा हो हुईं है तथा बर्फबारी हुई गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) स्थान सुक्कीटॉप से आगे बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Yamunotri National Highway) स्थान हनुमानचट्टी (hanumanchatti) से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुआ है।

उधर धरासू, बड़कोट मोटर मार्ग स्थान राडीटॉप के पास बर्फबारी होने के कारण मार्ग जोखिम भरा है।जबकि लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान चौरंगी खाल के पास बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध है। बर्फबारी से अवरुद्ध-प्रभावित हुए स्थानो पर संबंधित खण्डों की मशीनरी तैनात है। मार्ग सुचारू करने में कार्य गतिमान है इसके अतिरिक्त जनपद में तहसील मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र एवं तहसील भटवाड़ी के गंगोत्रीधाम में बर्फबारी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here