आर्मी हेलीकॉप्टर के अमेरिकन एयरलाइंस से टकराने के बाद बड़ा हादसा, अब तक 18 शव बरामद

वॉशिंगटन DC में एक अमेरिकी एयरलाइंस के विमान और सैन्य हेलिकॉप्टर की टक्कर के बाद मलबा पोटोमैक नदी में गिरा। अब तक 18 शव बरामद हो चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, ट्रंप ने घटना पर सवाल उठाए। और

 वॉशिंगटन में विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर, 18 शव बरामद

 Washington,(Shah Times) । बुधवार रात को वॉशिंगटन DC में एक दुर्घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। एक अमेरिकी एयरलाइंस के विमान और सैन्य हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। विमान में 64 लोग सवार थे, जिनमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि पानी में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हालांकि नदी का पानी गहरा और मटमैला होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई आ रही है।

ट्रंप ने हादसे पर उठाए सवाल

 इस हादसे के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि “आसमान साफ था, विमान की लाइट्स जल रही थीं, लेकिन हेलिकॉप्टर ने प्लेन को देखकर रास्ता क्यों नहीं बदला?” ट्रंप ने यह भी कहा कि यह घटना एक बुरी स्थिति थी जिसे रोका जा सकता था।

 रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों को उतारा गया

 घटनास्थल पर गोताखोरों को नदी में उतारा गया है, ताकि वे जिंदा बचे यात्रियों को ढूंढ सकें। हालांकि, नदी के पानी का तापमान बेहद कम होने के कारण हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ गया है। तापमान करीब जीरो डिग्री के आसपास है और ऐसे में पानी में गिरने वाले लोगों को केवल 20-30 मिनट के भीतर गंभीर समस्या हो सकती है।

 हादसे का विस्तृत विवरण और रेस्क्यू ऑपरेशन

 अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस का CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के पास लैंडिंग के लिए आ रहा था। इसी दौरान सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई।

 स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया

 कंसास के सीनेटर रोजर मार्शल ने कहा कि वे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और इस घटना में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। वॉशिंगटन डीसी में हादसे के बाद से सभी उड़ानें रोक दी गई हैं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।