
भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाईन पंजीकरण की तिथि
कोटा। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती (Agnivir Vayu Recruitment) के लिए ऑनलाईन पंजीकरण (Online Registration) की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाई गई है।
कमान अधिकारी विंग कमांडर अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की अधिकारिक वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जन्म तिथि 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 तक के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अभिषेक सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।