
अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही महिला ने की आत्महत्या
मुंबई। मुंबई में नौसेना महिला अग्निवीर प्रशिक्षु (Agniveer Apprentice) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना से संबंधित जानकारी मृतका के माता-पिता को दे दी गयी है। युवती के शव को अधिकारी ने पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा, “हमें अपराध स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीड़ित के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी। मालवणी थाना में इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गयी है।