
Agniveer recruitment Rally Shah Times
भारतीय सेना से अग्निवीर भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल सिंह ने बताया कि इस रैली में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे।
उदयपुर ,(Shah Times)। राजस्थान के उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली आगामी एक से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। इसमें लिखित परीक्षा उत्तीर्ण प्रदेश भर के साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
भारतीय सेना से भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल सिंह ने बताया कि इस रैली में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें प्रतिदिन औसतन 1000-1000 अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत दौड़ से होगी। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये आगे के टेस्ट सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
भर्ती रैली को सफल बनाने के लिये जिला कलेक्टर के निर्देशन में तैयारी बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें भर्ती रैली के स्थल से लेकर जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बैठक में भर्ती रैली के आयोजन स्थल को लेकर चर्चा की गयी। इसमें खेलगांव परिसर को सर्वाधिक उपयुक्त मानते हुये वहीं तैयारियां प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।