
SP Chief Akhilesh Yadav addressing party workers in Lucknow, urging for new military schools in Uttar Pradesh.
अखिलेश यादव की केंद्र से मांग: उत्तर प्रदेश में खुलें नए मिलिट्री स्कूल, राष्ट्रीय सुरक्षा में बढ़े योगदान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लछंखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की और उत्तर प्रदेश में नए मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की।
लखनऊ, (Shah Times)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत, सशक्त और साहसी सेनाओं में से एक है। हर भारतीय को अपनी सेना की वीरता पर गर्व होना चाहिए।”
इस दौरान अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि इस संस्थान की गौरवशाली परंपरा स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक जारी है। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार से यह मांग की कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सहारनपुर, कन्नौज, इटावा, वाराणसी और संत कबीरनगर जिलों में नए मिलिट्री स्कूल खोले जाएं।
“उत्तर प्रदेश देशभक्तों की भूमि रही है। स्वतंत्रता सेनानियों की परंपरा को आगे बढ़ाने और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक है कि प्रदेश में और मिलिट्री स्कूल स्थापित किए जाएं,” अखिलेश यादव ने कहा।
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि मौजूदा संवेदनशील सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही प्रदेश में नए मिलिट्री स्कूल खोलने की घोषणा करेगी।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव स्वयं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने स्कूल की वीरता और अनुशासन की परंपरा को याद करते हुए कहा, “जहां वीरता की परंपरा चलती आई है, वहां से हमें शील, अनुशासन और पराक्रम की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने मिलिट्री स्कूल के आदर्श वाक्य ‘शीलम परम भूषणम्’ को दोहराते हुए कहा कि यह संस्थान देशभक्ति, चरित्र निर्माण और राष्ट्र रक्षा का सशक्त केंद्र रहा है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, विधायक समर पाल सिंह, हिमांशु यादव, तसलीम अहमद, पूर्व सांसद एस.टी. हसन, अरविंद सिंह, पूर्व एमएलसी डॉ. मधु गुप्ता, रामवृक्ष यादव, जावेद आब्दी और सलामतुल्ला शामिल रहे।
#अखिलेश_यादव #मिलिट्री_स्कूल #भारतीय_सेना #समाजवादी_पार्टी #लखनऊ_समाचार #राष्ट्रीय_सुरक्षा #उत्तर_प्रदेश_समाचार #MilitarySchoolUP,AkhileshYadav #MilitarySchool #IndianArmy #UttarPradesh #SamajwadiParty #DholpurMilitarySchool #NationalSecurity #DefenceEducation #ShahTimes