
महादेव के किरदार में तांडव करते नजर आए अक्षय कुमार
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नये गाना ‘शंभू’ (Shambhu) का टीजर रिलीज हो गया है।
अक्षय कुमार ,फिलहाल, फिलहाल 2 और क्या लोगे तुम के बाद एक बार फिर म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ (Shambhu) का टीजर जारी किया है। टीजर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महादेव (Mahadev) के किरदार में तांडव करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने गाने की रिलीज डेट 05 फरवरी बतायी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘जय महाकाल’ कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया है। इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अभिनय के साथ पार्श्वगायन भी किया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के को-सिंगर सुधीर यदुवंशी (Sudhir Yaduvanshi) और विक्रम मोंट्रोस (Vikram Montrose) हैं। इस म्यूजिक वीडियो को गणेश आचार्य ने निर्देशित किया है। इस गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर (Abhinav Shekhar) ने लिखा है, जबकि कंपोजर विक्रम मोंट्रोस हैं।







